CTET December 2022 Admit Card, Notification, Exam Date

 

CTET 2022 Notification, Exam Date, Online Form Last Date

CTET (सीटीईटी) केंद्र सरकार के स्कूल जैसे NVS/ KVS में कक्षा 1 से 8 के लिए शिक्षक पदों को निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। 

ctet Exam

हीलों, दोस्तों आपका इंतजार अब खत्म हो गया, सीटीईटी (CTET) परीक्षा जिसका पूरा नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 16 वें संकरण का विज्ञापन जारी किया गया है | जो अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बहुत बड़ी खुस खबर है | इस साल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को बात दे की सीटीईटी (CTET) परीक्षा दिसंबर 2022 में होने वाली है, इस वजसे अब आपको परीक्षा की तैयारी जोरों से सुरू कर दे | सीटीईटी (CTET) के आवेदन की प्रक्रिया 31-10-2022 से शुरू हो चुकी है, साथ ही मे इस बार परीक्षा को लेकर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ नियम जारी किए है, जिसके बारेमे आगे बात करने वाले है | अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढे |

आवेदन की तारीख

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है |

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख31-10-2022 (सोमवार)
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख24-11-2022 (गुरुवार), 23:59 बजे तक
शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख25-11-2022 (शुक्रवार), 15:30 बजे तक

कैसे करें आवेदन

सीटीईटी (CTET) परीक्षा 2022 में आवेदन करने के लिई अभ्यर्थियों को सीटीईटी (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वहा आपको पेज मे नीचे स्क्रॉल करना है, दिए गए Candidate Activity मे दिए गए Apply for CTET Dec-22 पर क्लिक करें | इसके बाद आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा, वह आपको New Registration पर क्लिक करना है | बाद मे दी गई सभी जानकारी फॉर्म में भरे |

पास का सेंटेर चाहिए

यदि आप अपने नजदीकी या मानपसंद का परीक्षा सेंटर चाहते हो तो आपको जल्दी से जल्दी आवेदन करना होगा | इस लिए इस बार, उम्मीदवार यह भी ध्यान रखे की परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा | जिस उम्मीदवार पहले परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देंगे उनको पहले शहर का आबंटन किया जाएगा | यदि परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो अन्य शहर का चयन करना या भुगतान को रद्द करने का विकल्प दिया जाएगा |

परीक्षा आवेदन शुल्क

श्रेणीपेपर 1 या पेपर 2दोनों पेपर 1 और पेपर 2
सामान्य/ ओबीसी1000 ₹1200 ₹
एससी/ एसटी/ विकलांग500 ₹600 ₹

परीक्षा की तारीख

सीबीएसई/सिटीईटी/दिसंबर-2022 परीक्षा यानि सीटीईटी (CTET) की तारीख अभी सीबीएसई द्वारा नहीं बताई गई है | लेकिन यह परीक्षा दिसंबर 2022 – जनवरी 2023 मे आयोजित होगी | पेपर I के लिए समय 09:30 AM से 12:00 PM और पेपर II के लिए समय 02:30 PM से 05:00 PM.

नियम में हुए बदलाव

सीटीईटी (CTET) परीक्षा मे सबसे बड़ा बदलाव हुआ है, जिसे सुनके आप सभी अभ्यर्थियों की खुशी दो गुनी हो जाएगी | इस बार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नियम में बदलाव करते हुए बताया की इस परीक्षा में कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होगी | जिस वजसे इस बार आप सभी परीक्षा मे पूरा पेपर हाल कर सकते है, साथ ही इस बार कट-ऑफ मार्क्स जादा हो सकते है |

परीक्षा पैटर्न

सीटीईटी (CTET) परीक्षा देने से पहले आप सभी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जिसमे सबसे जरूरी है परीक्षा पैटर्न ओर परीक्षा syllabus पता होना आवश्यक है | सीटीईटी (CTET) परीक्षा में दो पेपर होते है, ओर दोनों पेपर को मिलाकर कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं, जिस के लिए आपको 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा |

CTET परीक्षा की भाषा

सीटीईटी (CTET) परीक्षा दो भाषा में होने वाली है, हिन्दी और इंग्लिश |

सीटीईटी (CTET) Syllabus

पेपर I (कक्षा 1 से 5 के लिए)

क्रमांकप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल 150150

पेपर II (कक्षा 6 से 8 के लिए)

क्रमांकप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित और विज्ञान /60 /60 /
सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150

CTET Admit Card 2022 Released 

CTET December 2022 Exam admit card released on 20 December 2022. Download Admit card

 

यदि आप ने अभी तक सीटीईटी (CTET) परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है तो,

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Admit CardClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top